भारत के द्वारा की गई पाकिस्तान में एयर स्ट्राइक के बाद दोनों देशों के बीच तनाव बढ़ गया है। पाकिस्तान लगातार सीजफायर का उल्लंघन कर रहा है। भारतीय वायुसेना ने अपने सभी लड़ाकू विमानों को अलर्ट पर रखा है। पायलटों से कहा गया है कि २ मिनट के अंदर उड़ान भरने के लिए तैयार रहें। बता दें कि इस तरह का अलर्ट युद्ध के समय में ही जारी किया जाता है। इसके साथ ही बॉर्डर के पास मौजूद सभी अस्पतालों से मेडिकल सेवाओं का फुल स्टॉक मुहैया कराया गया है।
सुरक्षा व्यवस्था को देखते हुए जम्मू कश्मीर, लेह, श्री नगर, पंजाब और दिल्ली में फ्लाइटों के आवागमन पर रोक लगा दी गई है। इसके साथ ही भारत से पाकिस्तान जाने वाली सभी उडानों को रोक दिया गया है।
वहीं पाकिस्तान में भी कई फ्लाइटों को रद्द कर दिया है। लाहौर, मुल्तान, इस्लामाबाद, सियालकोट एयरपोर्ट से उड़ने वाली सभी फ्लाइटों को रद्द कर दिया गया है।
दोनों देशों के बीच बढ़ते तनाव के बाद से ही भारत और पाकिस्तान के एयरस्पेस सिस्टम से जो भी अंतरराष्ट्रीय विमान उड़ने थे उन्हें भी रद्द कर दिया गया। कुछ विमानों के रूट को भी बदला गया गया है।