प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शनिवार को छत्तीसगढ़ के जांजगीर का आज दौरा करेंगे। इस बीच पीएम यहां के अटल विकास यात्रा के तहत किसानों की जन सभा को भी संबोधित करेंगे। पीएम यहां राष्ट्रीय राजमार्ग का भूमि पूजन भी करेंगे। इस दौरान वे रेलवे की बिलासपुर-अनूपपुर तीसरी लाइन का उद्घाटन करेंगे। इसके साथ ही पीएम आज यहां कई विकास कार्यों की सौगात देंगे।
आपको बतादें जांजगीर में आयोजित किसान सम्मेलन मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह की राज्य में इन दिनों चल रही अटल विकास यात्रा के कार्यक्रमों के तहत आयोजित की गई है। यह यात्रा बीते 5 सितम्बर को राजनांदगांव जिले के डोगरगढ़ से शुरू हुई थी, जिसे भाजपा अध्यक्ष अमित शाह ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया था।
बहरहाल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के स्वागत में जांजगीर में सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी गई है। सुरक्षा के लिहाज से पीएम के हेलीकॉप्टर के साथ सेना के दो और हेलीकॉप्टर लैंड कराए जाएंगे। सुरक्षा को लेकर एसपीजी की टीम पहले ही पहुंच चुकी है। इसके साथ ही दिल्ली से बुलेट प्रूफ गाड़ियां भी पीएम की सुरक्षा को लेकर पहुंच चुकी हैं। वहीं प्रदेश भर से 2000 जवानों को आज यहां तैनात किया गया है। गुरुवार की रात यहां स्टेज बनाने का भी काम चलाता रहा।