प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुजरात में ८ और ९ अक्टूबर को दो दिवसीय दौरे पर रहेंगे। इस दौरान पीएम मोदी गुजरात के वड नगर में अच्छे स्वास्थ्य के लिए मेडिकल कॉलेज व अस्पताल की आधारशिला रखेंगे। इसके साथ ही मिशन इंद्रधनुष का भी शुभ आरंभ करेंगे।
मिली जानकारी के मुताबिक यहां अस्पताल में बैड़ की संख्या ३५० है इसके बाद इसकी संख्या को बढ़कार ७५० करने का लक्ष्य है। जिन लोगों को मेडिकल की सुविधाए नहीं मिल पाती है यहां अस्पताल बनने के बाद लोगों की परेशानिया भी कम हो जाएंगी।