ओडिशा के दौरे पर आज प्रधानमंत्री मोदी ने कई परियोजनाओं की आधारशिला रखी। पीएम ने आज झारसुगुड़ा में हवाई अड्डे का उद्घाटन किया।साथ ही गर्जनबहल कोयला खदान और झारसुगुड़ा-बारापली-सरदेगा रेल लाइन भी जनता को समर्पित की।
रेल लाइन के विकास को लेकर पीएम मोदी ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि आजादी के इतने वर्षों बाद, ओडिशा के आदिवासी क्षेत्र में यह पहला रेल लिंक है जो सुंदरगढ़ जिले से अंदरूनी और पिछड़े इलाकों को देश के बाकी हिस्सों से जोड़ेगा। उन्होंने कहा, ' 2006 में इस पर काम शुरू हुआ था लेकिन जब तक कांग्रेस की सरकार रही तब तक इस पर केवल 30 प्रतिशत काम ही हो सका। उन्होंने कहा कि बीजेपी की सरकार सत्ता में आने के बाद यहा 70 प्रतिशत काम किया गया और इसे अब लोगों को समर्पित कर दिया गया।
पीएम मोदी ने इस बीच राज्य के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक पर उदासीनता का आरोप लगाते हुए कहा कि भ्रष्टाचार और फैसलों में देरी राज्य सरकार की पहचान बन गई है जो विकास में रुकावट है। गर्जनबहाल कोयला खदान के लोकारपण के दौरान पीएम मोदी ने कहा कि साल 2020 तक राज्य के 3 लाख जवानों को ट्रेनिंग देने के लक्ष्य पर काम किया जा रहा है। ग्रामीण कौशल योजना के तहत 1 लाख युवाओं को ट्रेनिंग दी गई है।