प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शुक्रवार से दो दिवसीय संयुक्त अरब अमीरात (यू.ए.ई) की यात्रा पर है। पिछले चार सालों में पीएम मोदी की संयुक्त अरब अमीरात की यह तीसरी यात्रा है। इस यात्रा को लेकर ये उम्मीद जताई जा रही है कि ये यात्रा भारत और संयुक्त अरब अमीरात के बीच के मजबूत संबंधों को एक नया आयाम देगी।
इस यात्रा के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को संयुक्त अरब अमीरात के सर्वोच्च राष्ट्रीय पुरस्कार "ज़ायेद" से नवाज़ा जाएगा। बीते अप्रैल में यू.ए.ई ने पीएम मोदी को यू.ए.ई का सर्वोच्च सम्मान देने की घोषणा की थी। यू.ए.ई ने द्विपक्षीय रणनीतिक संबंधों को बढ़ावा देने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने के लिए पीएम मोदी को यह प्रतिष्ठित सम्मान दिए जाने की घोषणा की थी। बता दें कि यह अवॉर्ड यूएई के संस्थापक शेख जायद बिन सुल्तान अल नाहयान (Sheikh Mohammed bin Zayed Al Nahyan) के नाम पर दिया जाता है।
संयुक्त अरब अमीरात के मंत्री शेख नाह्यान बिन मुबारक अल नाह्यान ने कहा है कि प्रधानमंत्री मोदी को मिलने वाला राष्ट्रीय पुरस्कार भारत और संयुक्त अरब अमीरात के बीच विशेष संबंधों का परिचायक है। उन्होंने कहा कि यूएई भारत को एक अहम मित्र और सम्मानीय, विश्वासपात्र साझेदार मानता है।