प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने दो दिवसीय चीन दौरे पर पहुंच चुके है। पीएम मोदी आज चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग से मुलाकात करेंगे। इसके साथ ही दोनों चीन के वुहान शहर में अनौपचारिक बैठक करेंगे।इन दोनों की बैठक पहले की तुलना में अलग होगी, क्योंकि इस बार बातचीत की कोरियोग्राफी नहीं की जाएगी और वहां केवल मंडारिन बोलने वाला एक भारतीय दुभाषिया मौजूद रहेगा।मिली जानकारी के मुताबिक, "यह विचार शियामेन सम्मेलन के दौरान लाया गया था।? इन दो दिनों के दौरान दोनों नेता की लगभग 6 मीटिंग आयोजित की जाएगी।
इन मुद्दो पर होगी चर्चा-
1. सीमा विवाद -पीएम मोदी और जिनपिंग की मीटिंग में भारत-चीन के बीच चल रहे सीमा विवाद को लेकर चर्चा की जा सकती है।
2. व्?यापार असंतुलन - मीटिंग में दोनों देशों के बीच व्?यापार के मुद्दे को लेकर भी चर्चा की हो सकती है इसके साथ ही इसमें व्?यापार असंतुलन का मुद्दा अहम बताया जा रहा है।
3. पाकिस्?तान अधिकृत कश्?मीर (POK) में चीन का दखल को लेकर भी बात चित की जा सकती है।
4. आतंकी मसूद अजहर को लेकर भी हो सकती है बात ।
5. इसके अलावा भारत और चीन के बीच ब्रह्मपुत्र नदी पर हाइड्रोपावर परियोजना को लेकर भी चर्चा हो सकती है।