प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 21 मई को रूस दौरे पर जाएंगे। यहां वे रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के साथ अनौपचारिक मुलाकात में हिस्सा लेंगे। विदेश मंत्रालय के मुताबिक, दोनों नेताओं के बीच ये मुलाकात सोची शहर में होगी।
पीएम मोदी इन मुद्दों पर करेंगे बात-
इस मुलाकात का मुख्य उद्देश्य दोनों देशों के बीच रणनीतिक साझेदारी को और ज्यादा मजबूत करना है।? इसके साथ ही दोनों नेता अपनी संबंधित राष्ट्रीय विकास प्राथमिकताओं और द्विपक्षीय मामलों पर भी चर्चा करेंगे।
दोनों नेता अपने-अपने देशों की विकास से जुड़ी प्राथमिकताओं और द्विपक्षीय मुद्दों पर भी चर्चा करेंगे। विदेश मंत्रालय ने कहा कि सोची में होेने वाली अनौपचारिक मुलाकात दोनों देशों के बीच बातचीत की परंपरा को उच्चतम स्तर तक ले जाने के लिए है।
पीएम मोदी की यात्रा बदलते वैश्विक समीकरण के लिहाज से काफी अहम मानी जा रही है। ईरान पर अमेरिका के नये प्रतिबंधों को देखते हुए भी मोदी की मॉस्को यात्रा की अहमियत बढ़ी है। गौरतलब है कि बीते महीने पीएम मोदी चीन की यात्रा पर थे। मोदी ने चीनी राष्ट्रपति शी चिनफिंग के साथ वुहान में अनौपचारिक शिखर सम्मेलन हुआ था।