उत्तरप्रदेश में हुए निकाय चुनाव के बाद मेयर दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिले। उनके साथ उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और उत्तरप्रदेश बीजेपी अध्यक्ष महेंद्र नाथ पांडे भी शामिल थे।
इन सभी का प्रधानमंत्री ने बेहद गर्मजोशी के साथ स्वागत किया। इस दौरान उनके साथ अमेठी नगर पंचायत और जायस नगर पालिका परिषद के अध्यक्ष भी मौजूद थे। प्रधानमंत्री से भेंट करने के बाद सभी मेयर व नगर पंचायत अध्यक्ष दिल्ली से सूरत के लिए रवाना होना था, लेकिन तूफान ओखी की वजह से उनका दौरा रद्द कर दिया गया। बता दें की इन सभी मेयरों को गुजरात विधानसभा के लिए प्रचार करना था।
वहीं इस बैठक में भाजपा गुजरात में दो तिहाई बहुमत से जीतेने की बात कहीं। भाजपा गुजरात में दो तिहाई बहुमत से जीतेगी।मुरादाबाद के मेयर ने बताया कि पीएम ने उन्हे जनता के बीच काम करने की सलाह दी है। साथ ही नगर निगम को बेहतर तरिके से चलाने और जनता की समस्याओं को सही तरिके से सुलझाने को कहा है।
आपको बता दें कि बीजेपी ने निकाय चुनाव में अयोध्या, वाराणसी और गोरखपुर जैसी प्रतिष्ठित सीटों के साथ 16 में से 14 नगर निगमों में महापौर पद पर कब्जा किया है। पहली बार अपने चुनाव चिन्ह के साथ मैदान में उतरी बीएसपी ने अलीगढ़ और मेरठ के महापौर का चुनाव जीता है।