प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को मन की बात कार्यक्रम के 46वें संस्करण के जरिए देश की जनता को संबोधित किया। इस मौके पर प्रधानमंत्री ने युवा पीढ़ी की सराहना करते हुए कहा कि आज की युवा पीढ़ी तकनीकी का बेहतर इस्तेमाल कर रही है। इसके साथ ही मन की बात कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नेंद्र मोदी ने मध्यप्रदेश के अत्यंत गरीब परिवार के आशा राम चौधरी का जिक्र किया कूड़ा बीनने वाले रंजीत सिंह के बेटे आशा राम ने पहले ही प्रयास में एम्स की परीक्षा पास कर के जोधपूर एम्स में दाखिला लिया है। प्रधानमंत्री ने कहा कि कई छात्र दृढ़ संकल्प से कामयाबी हासिल कर रहे है।
इसके साथ ही किसानों को संबोधित करते हुए पीएम ने कहा कि जुलाई और अगस्त का महीना किसानों और सभी नौजवानों के लिए बहुत महत्वपूर्ण होता हैं। यही वक़्त होता है जब कॉलेजों में भीड़भाड़ होती है। मुझे पूरा यकीन है कि मेरे युवा-मित्र कॉलेज जीवन की शुरुआत को लेकर काफी उत्साही और खुश होंगे। मन की बात कार्यक्रम में महाकवि गोपाल दास नीरज को श्रद्धांजलि देते हुए पीएम ने कहा कि पिछले दिनों हमें नीरज जी छोड़ कर चले गए। उनकी कविता में हमें आशा की झलक दिखाई देती थी।
पीएम मोदी ने महापुरुष लोकमान्य तिलक के बारे में कहा कि अंग्रेज लोकमान्य तिलक से काफी डरे हुए थे। अक्टूबर 1916 में लोकमान्य तिलक जब अहमदाबाद आए थे तो तकरीबन 40 हजार लोगों ने उनका स्वागत किया था। पीएम मोदी ने लोगों से गणेशोत्सव इको फ्रेंडली मनाने का आग्रह किया। पीएम मोदी ने कहा कि मैंने पिछली बार भी लोगों से इको फ्रैंडली गणेशोत्सव मनाने के लिए कहा था। इस बार भी आग्रह कर रहा हूं।