प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आठ मार्च को उत्तर प्रदेश में कई परियोजनाओं का लोकार्पण करेंगे। इस दौरान प्रधानमंत्री गाजियाबाद को ३२ हजार करोड़ रुपए से अधिक योजनाओं की सौगात देंगे। ८ मार्च को प्रधानमंत्री गाजियाबाद में कुल १४ परियोजनाओं का लोकार्पण करने वाले है। इसमें ३० हजार करोड़ रुपए की दिल्ली-मेरठ रैपिड रेल परियोजना, बस अड्डा से दिलशाद गार्डन के बीच चलने वाले मेट्रो का उद्घाटन, हिंडन एयरपोर्ट टर्मिनल का लोकार्पण जैसी कई परियोजनाएं शामिल हैं।
हिंडन एयरपोर्ट टर्मिनल के निर्माण में ६०.५० करोड़ रुपए की लागत आई है और इसका निर्माण २५ मार्च तक पूरा किया जाएगा। टर्मिनल की बिल्डिंग के निर्माण में ४० करोड़ रुपए की लागत आई है। टर्मिनल शुरू होने के बाद ८० व उससे कम सीटों वाले विमानों को यहां शिफ्ट किया जाएगा।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ८ मार्च को लखनऊ में मेट्रो के विस्तार का लोकार्पण करेंगे। कानपुर और आगरा मेट्रो, पनकी ६६० मेगावाट पावर हाउस, २२५ मेगावाट सोलर प्लांट का भी शिलान्यास करेंगे। बता दें कि कानपुर को प३धानमंत्री ७२ हजार करोड़ की सौगात देने वाले है। इसके बाद वे यहां बड़ी रैली को भी संबोधित करेंगे। इस रैली के लिए पार्टी के जिला अध्यक्ष उत्तर सुरेंद्र मैथानी ने एक पोस्टर जारी किया है, इस पोस्टर को 'मोदी जी का अभिनंदन' नाम दिया गया है।