प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी १२ सितंबर को किसान मानधन योजना को शुरू करने जा रहे हैं. इस योजना का आगाज झारखंड से किया जा रहा है। इस योजना के तहत किसानों को पेंशन दिया जाएगा।इतना ही इस योजना के तहत किसानों को ६० वर्ष की आयु के बाद ३ हजार रुपये पेंशन देने का भी प्रावधान है। सरकार की इस योजना के तहत फंड का प्रबंधन एल.आई.सी (LIC) करेगा। इस योजना का तहत अब तक एक लाख किसानों का पंजीकरण किया जा चुका है।
बता दें कि इस योजना का लाभ लेने के लिए १० से लेकर ४० साल के किसान को हर महीने ५५ रुपए से लेकर २०० रुपए तक जमा करने होंगे। जितना पैसा किसान जमा करेगा उतना ही पैसा हर महीने मोदी सरकार भी किसान के खाते में डालेगी। मोदी सरकार की ही किसान स्कीम के तहत मिलने वाली राशि को भी अब सीधा पेंशन योजना में ट्रांसफर किया जा सकता है। बता दें कि मोदी सरकार इस योजना के जरिए ५ करोड़ किसानों को लाभ पहुंचाना चाहती है। सरकार ने ३ साल में ५ करोड़ लघु और सीमांत किसानों को जोड़ने का लक्ष्य बनाया है।
किसे मिलेगा लाभ
इस योजना के तहत जिन किसानों के पास दो हेक्टेयर तक खेती की जमीन होगी उन्हें लाभ मिलेगा. योजना में १८ से ४० वर्ष की आयु तक किसान जुड़ सकते हैं. हालांकि इस योजना का लाभ लेने के लिए हर महीने ५५ रुपये जमा करना होगा. योजना के तहत जितनी राशि किसान जमा करेगा उतनी राशि केंद्र सरकार भी जमा करेगी. मान लीजिए कि किसी की आयु २९ वर्ष के करीब है तो उसे १०० रुपये देना होगा। इससे कम आयु के लोगों को कम पैसा देना होगा।