प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पंजाब के जालंधर में आज 106वें भारतीय विज्ञान कांग्रेस समारोह का उद्घाटन किया। भारतीय विज्ञान कांग्रेस सम्मेलन अगले पांच दिनों तक चलेगा। विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी से जुड़े इस समाहरोह में 100 से अधिक सम्मेलन का आयोजित किया जाएगा। जहां डीआरडीओ, इसरो, विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग, एम्स, यूजीसी, एआईसीटीई के अधिकारी हिस्सा लेंगे। इसमें ब्रिटेन, अमेरिका और भारत के कई प्रमुख विश्वविद्यालयों के प्रतिनिधि शामिल होंगे। केंद्रीय मंत्री हर्षवर्द्धन एवं स्मृति ईरानी भी इसमें हिस्सा लेंगी। इस सम्मेलन में तीन नोबेल पुरस्?कार विजेता हिस्सा लेंगे । इसके साथ ही इस सम्मेलन में देश और दुनिया भर के छात्र आये है जो अपने प्रोजेक्ट को दुनिया भर के वैज्ञानिकों को दिखाएंगे।
भारतीय विज्ञान कांग्रेस में पहुंचने पर सबसे पहले रोबोर्ट ने प्रधानमंत्री का स्वागत किया। 26 टन वजन के इस रोबोट को 50 विद्यार्थियों ने तैयार किया है। 18 फीट के पैर व 20 फीट के धड़ वाले रोबोट ने पीएम से बातें कीं । दो महीने की मेहनत से इस रोबोट को तैयार करवाने वाले मनदीप अपनी टीम के साथ काफी उत्साहित नजर आए।
इस बार के भारतीय विज्ञान कांग्रेस का खास आकर्षण टाइम कैप्सूल है।इस कैप्सूल में इस वक़्त उपयोग किये जा रहे 60 इलेक्ट्रॉनिक उपकरण रखे गए है जिनको 9 फ़ीट गहरे जमीन में रखा जाएगा ताकि सौ दो सौ साल भी इसे निकाल कर देखा जा सकता है।
बता दें कि भारतीय विज्ञान कांग्रेस के उद्घाटन समाहरोह के बाद पीएम मोदी गुरदास पुर शहर में एक रैली को संबोधित करेंगे। यह रैली लोकसभ चुनाव से पहले बीजेपी द्वारा 100 रैलियां आयोजित किए जाने का एक हिस्सा है। उल्लेखनीय है कि 2017 में कांग्रेस ने उपचुनाव में जीत दर्ज की थी।