प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दो दिनों के लिए गुजरात दौरे पर है एक महिने के अंदर पीएम मोदी का यह तीसरा दौरा है। गुजरात के द्वारकाधीश मंदिर से पीएम मोदी ने इस यात्रा की शुरुआत की है। यहां पीएम मोदी ने ओख से बेत द्वारका तक बनने वाले पुल का शिलान्यास किया। हालांकि गुजरात दौरे में पीएम मोदी कई परियोजनाओं की आधारशिला रखेंगे।
द्वारका पुल की लम्बाई ३.९२ किलोमीटर है जिसे ९६२ करोड़ रुपए की लागत से बनाया गया है। द्वारका पुल के उद्घाटन के लिए पीएम मोदी के साथ केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी भी इस समारोह में शामिल हुए।
उद्घाटन समारोह के दौरान पीएम मोदी एक जनसभा को भी संबोधित करेंगे। इसके साथ ही पीएम सुंदरनगर जिले के चोटिला में ग्रीनफील्ड एयरपोर्ट की आधार?शिला रखेंगे।