प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) तथा सफदरजंग अस्पताल में पांच सुविधाओं का शुभारंभ किया, जिनमें एम्स की तीन परियोजनाएं तथा सफदरजंग अस्पताल में नवनिर्मित सुपर स्पेशियलिटी ब्लॉक तथा इमरजेंसी ब्लॉक शामिल हैं।
बता दें कि अब तक सफदरजंग अस्पताल के इमरजेंसी ब्लॉक में 260 बेड की सुविधा दी जाती थी लेकिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज इमरजेंसी ब्लॉक में बेड क्षमता को बढ़ा कर इसे 500 कर दिया है। इसी के साथ सफदरजंग अस्पताल देश का सबसे बड़ा इमरजेंसी सेंटर बन गया है। बहरहाल शुक्रवार को हुए विधिवत उद्घाटन के बाद उम्मीद है कि पूरी क्षमता के अनुसार इसमें मरीजों का इलाज बेहतर तरीके से हो सकेगा।
इसके साथ ही आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एम्स में नेशनल एजिंग सेंटर के निर्माण की आधारशिला भी रखेंगे। इसमें बुजुर्गों के इलाज के लिए 200 बेड व शोध की सुविधा होगी। इसके अलावा एम्स व ट्रॉमा सेंटर के बीच बने अंडरपास व धर्मशाला का उद्घाटन भी करेंगे। इसके साथ ही इस वार्ड में 10 बेड व छह आइसीयू बेड किडनी प्रत्यारोपण के लिए आरक्षित किए गए है।
मोदी सरकार द्वार जारी की गई इस पहल से सुपर स्पेशियलिटी ब्लॉक इमरजेंसी ब्लॉक की बेड क्षमता दोनों को मिला दिया जाए तो सफदरजंग अस्पताल की बेड क्षमता 2031 हो जाएगी।