भारत के पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की अचनाक तबीयत बिगड़ने की वजह से सोमवार को ऑल इंडिया मेडिकल इंस्टीट्यूट (एम्स) में भर्ती कराया गया है। सूत्रों के मुताबिक लोवर रेस्पाइरेटरी ट्रैक्ट इंफेक्शन और किडनी संबंधी दिक्कतों के बाद वाजपेयी को भर्ती कराया गया है।वह आईसीयू में हैं उनका डायलिसिस चल रहा है।
अटल बिहारी वाजपेयी को देखने के लिए बीजेपी नेता एम्स पहुंच रहे हैं। कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के बाद भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह और स्वास्थय मंत्री जेपी नड्डा पूर्व पीएम से उनकी हालत का जायजा लेने के लिए एम्स पहुंचे हैं।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की हालत का जायजा लेने के लिए एम्स पहुंचे इस दौरान जेपी नड्डा और अमित शाह भी वहां मौजूद हैं। आपको बता दें कि पूर्व पीएम अटल बिहारी वाजपेयी को अचनाक तबीयत बिगड़ गई जिसके चलते उन्हें एम्स में भर्ती कराया गया है। सूत्रों के हवाले से मिली जानकारी के मुताबिक पूर्व पीएम अटल बिहारी वाजपेयी की यह एक नियमित जांच है। उनकी जांच एम्स के निदेशक डॉ. रणदीप गुलेरिया की निगरानी में हो रही है।