दिल्ली के पूसा कृषि अनुसंधान केंद्र में आयोजित नानाजी देशमुख शताब्दी कार्यक्रम में शामिल हुए। इस समाहरोह में पीम मोदी ने दिशा पोर्टल की शुरुआत की। इस मौके पर पीएम RSETI बिल्डिंग का भी उद्घाटन किया।
पीएम मोदी ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि देश के शहरों में ही नहीं, बल्कि हर गांवों में मार्केट बनने चाहिए। शहरों में बिजली है, तो गांवों में भी बिजली होनी चाहिए। पीएम मोदी ने कहा कि १८००० गांव ऐसे थे, जो कि १८वीं शताब्दी में जी रहे थे, वहां पर बिजली नहीं थी. हमने लालकिले से १००० दिन में इन गांवों में बिजली देने का बीड़ा उठाया, अब तक १५००० गांवों में बिजली पहुंचा चुकी हैं। हमारी सरकार मुफ्त में बिजली कनेक्शन दे रही है।
किसानों को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि सरकार का लक्ष्य २०२२ तक किसानों की आय को दोगुना करने का है। किसानों की आय को बढ़ाना है।