प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी दो दिनों के असम दौरे पर हैं। शनिवार को भी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को गुवाहाटी में दूसरे दिन भी कम से कम दो स्थानों पर नागरिकता विधेयक के विरोध में काले झंडे दिखाए गए।
असम में राजनीतिक पार्टियां और स्थानीय लोग नागरिकता बिल पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सरकार का भारी विरोध कर रहे हैं। बीते शुक्रवार शाम को अखिल असम छात्र यूनियन (AASU) और कृषक मुक्ति संग्राम समिति (KMSS) के सदस्यों ने हवाई अड्डे से राजभवन जाते समय पीएम मोदी को काले झंडे दिखाए। इतना ही नहीं उन्होंने पीएम मोदी के खिलाफ बिल को लेकर नारेबाजी भी की। प्रधानमंत्री दो दिन के पूर्वोत्तर के दौरे पर यहां पहुंचे हैं।
टाई अहोम छात्रों ने असम में शनिवार को १२ घंटे का बंद बुलाया है और त्रिपुरा स्टूडेंट फेडरेशन ने शनिवार को पीएम के अगरतला दौरे का बहिष्कार करने की अपील की है। बता दें कि शुक्रवार को भी AASU कार्यकर्ताओं ने पीएम मोदी के काफिले को काले झंडे दिखाए और मोदी विरोधी लगाए। उस वक्त पीएम राजभवन जा रहे थे। बता दें कि आज पीएम मोदी कई विकास योजनाओं का शिलान्यास करने के साथ जनसभाओं को भी संबोधित करेंगे।