प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मन की बात कार्यक्रम के 45वीं कड़ी को आकाशवाणी पर सम्बोधित करते हुए कई अहम मुद्दों पर चर्चा की। मन की बात कार्यक्रम में प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि आज देश भर में जीएसटी को लागू किए जाने के बाद 'एक देश, एक टैक्स' हो गया है जो लोगों का सपना था, वो आज हकीकत में बदल चुका है।
इस मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने योग दिवस को संबोधित करते हुए कहा कि योग सभी सीमाओं को तोड़कर, जोड़ने का काम करता है। बता दें कि 21 जून को विश्वभर में योग दिवस मनाया गया। जिसके दौरान कई रिकॉर्ट भी बनाए गए। वहीं सऊदी अरब में पहली बार योग का ऐतिहासिक कार्यक्रम हुआ। इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने महिलाओं की सराहना करते हुए कहा कि इस साल बहुत सारे आसनों का प्रदर्शन महिलाओं ने भी किया।
जल-थल और नभ सेना की तारिफ करते हुए उन्होने कहा कि सैनिकों ने जिस प्रकार योग का अभ्यास किया है उससे देश गौरवान्ति हुआ है। सैनिकों ने पनडुब्बी में योग किया, सियाचीन के बर्फीले पहाड़ों पर योग किया। वायुसेना के हमारे योद्धाओं ने तो बीच आसमान में धरती से 15 हज़ार फुट की ऊंचाई पर योगासन करके सबको स्तब्ध कर दिया।
इस मौके पर प्रधानमंत्री ने डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी को याद करते हुए कहा कि डॉ० मुखर्जी का सपना था भारत हर क्षेत्र में औद्योगिक रूप से आत्मनिर्भर हो, कुशल और समृद्ध हो। वे चाहते थे कि भारत बड़े उद्योगों की उन्नती करे करे और साथ ही हथकरघा, वस्त्र और कुटीर उद्योग पर भी पूरा ध्यान दे।
डॉ० श्यामा प्रसाद मुखर्जी के लिए, जो सबसे महत्वपूर्ण बात थी, वो थी भारत की अखंडता और एकता। हम हमेशा डॉ० श्यामा प्रसाद मुखर्जी के एकता के सन्देश को याद रखें, सद्भाव और भाईचारे की भावना के साथ, भारत की प्रगति के लिए जी-जान से जुटे रहें। बता दें कि शनिवार यानी 23 जून को डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी की पुण्यतिथि थी।