प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को मन की बात के जरिए देश को संबोधित किया। पीएम ने इस कार्यक्रम के जरिए दुनिया भर में बढ़ रहे आतंकवाद पर चिंता जताई। रविवार को प्रसारित कार्यक्रम में पीएम ने आतंकवाद के खिलाफ सभी देशों को एक जुट हो कर कार्य करने की बात कहीं।
इसके साथ ही उन्होंने याद दिलाते हुए बताया कि 26/11 को संविधान दिवस है तो वहीं इसी दिन मुंबई पर हमला हुआ था। उन्होंने कहा कि देश कैसे भूल सकता हैं कि 9 साल पहले 26/11 को, आतंकवादियों ने मुंबई पर हमला बोल दिया था। पीएम ने 26/11 में शहीद हुए लोगों को श्रधान्जली दी।
पीएम मोदी ने इस मौके पर कहा कि आतंकवाद के खिलाफ ना सिर्फ भारत बल्कि मानवतावादी सभी सक्श को सतर्ख रहना होगा। इसके साथ ही उन्होने कहा वैश्विक आतंकवाद से निपटने के लिए सभी देशों को मिल कर कार्य करना होगा।
पीएम मोदी ने बताया कि 4 दिसम्बर को हम सब नौ-सेना दिवस मनाएंगे। भारतीय नौ-सेना, हमारे समुद्र-तटों की रक्षा और सुरक्षा प्रदान करती है। मैं, नौ-सेना से जुड़े सभी लोगों का अभिनंदन करता हूं। इस साल सिंतबर में रोहिंग्या मामले में हमारी नौसेना ने बांग्लादेश में सहायता पहुंचाई थी।
कार्यक्रम मन की बात में पीएम मोदी ने किसानों से जुड़ी समस्याओं के मुद्दे पर भी बात की। पीएम मोदी ने कहा कि किसान तो धरती का पुत्र है, किसान धरती-मां को बीमार कैसे देख सकता है? समय की मांग है, इस मां-बेटे के संबंधों को फिर से एक बार जागृत करने की बात कही। उन्होने 2022 तक यूरिया का इस्तमाल आधा करने की भी बात कही।