प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को दिल्ली के विज्ञान भवन में भारतीय सचिव संघ समाहरोह के दौरान देश भर के कंपनी सचिवों को संबोधित किया। इसके साथ ही इस सम्मेलन के दौरान कारोबारियों के बही खातों में पार्दर्शिता लाने की बात कहीं। पीएम मोदी ने कहा कि अगर कोई भी गलत काम होता है तो कंपनी के नाम पर बट्टा तो लगता ही है इसके साथ देश का नाम भी खराब होता है।
भारतीय सचिव संघ समाहरोह के दौरान मोदी ने भ्रष्टाचार पर कहा कि नोटबंधी और बेनाम संपत्ती पर रोक लगाकर सरकार ने बड़े फैसले उठाए है। इसके साथ ही मोदी ने कहा कि देश में नगदी की भागीदारी 10 फीसदी से भी कम हो गई है। वहीं GDP पर मोदी ने कहा की इसका असर लम्बे समय बाद लोगों को दिखाई देगा। जो देश के लिए बेहद फायदेमंद होगा। पीएम मोदी ने कहा कि सरकार जनसुधार के लिए आर्थिक फैसले लेती रहेगी।