वैष्णो देवी जावे वाले श्रद्धालों के लिए एक अच्छी खबर है। जम्मू-कश्मीर के गवर्नर व वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड? के अध्यक्ष सत्यपाल मलिक, ने शनिवार को एक बैठक के दौरान कई अहम फैसले लिए है। वैष्णो देवी की यात्रा करने वालों को श्री माता वैष्णो देवी मंदिर बोर्ड ने शनिवार को कई बड़े तोहफे दिए हैं। अब वैष्णो देवी की यात्रा करने वाले यात्रियों को 5 लाख रुपये का मुफ्त बीमा मिलेगा। इससे पहले यह बीमा 3 लाख रुपये का होता था।
इसके साथ ही बोर्ड ट्रॉमा पीड़ितों को मुफ्त इलाज भी मुहया कराएगा। रविवार को बोर्ड के प्रवक्ता ने इसकी जानकारी दी। बता दें कि इसका फायदा 5 साल व उससे ज्यादा की उम्र वालों को मिलेगा।
जबकि पांच साल से कम उम्र वालों के खातिर इंश्योरेंस कवर 3 लाख रुपये रखा गया है। बता दे कि पहले यह रकम एक लाख रुपये हुआ करती थी। इस बैठ के दौरान उन्होंने यह भी जानकारी दी कि भवन और भैरों घाटी के बीच आने वाले रोपवे का यूज करने वाले यात्रियों को 5 लाख रुपये का अलग इंश्योरेंस कवर मिलेगा भैरों मंदिर के पास नई मेडिकल यूनिट बनाने का फैसला भी लिया गया है। बता दें कि इसकी कुल लागत 1 करोड़ रुपये तक आएगी। जानकारी के लिए बता दें कि हर साल लगभग 3 से 4 करोड़ लोग माता वैष्णो देवी के दर्शन के लिए आते हैं।