पेट्रोल और डीजल की कीमतों में लगातार हो रही बढ़ोतरी से दिल्ली-एनसीआर समेत पूरे देश के लोगों को थोड़ी राहत मिली है।गुरुवार को तेल कंपनियों ने देश के करोड़ों लोगों को थोड़ी राहत देते हुए तेल के दामों में कमी की है। तेल की नई कीमते आज सुबह 6 बजे लागू कर दी गई है।
दिल्ली में पेट्रोल के दाम में 21 पैसे तो डीजल के दाम में 11 पैसे की कमी की गई है। दिल्ली में पेट्रोल 21 पैसे की कमी के साथ 82.62 रुपये प्रति लीटर लोगों को मिल रहा है, तो डीजल 11 पैसे की कमी के साथ 75.58 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है।
वहीं मुंबई में 21 पैसे की कमी के साथ पेट्रोल की नई कीमत 88.08 रुपये प्रति लीटर हो गई है। तो वहीं डीजल 11 पैसे की कमी के साथ 79.24 रुपये प्रति लीटर हो गया है।
बता दें कि पेट्रोल-डीजल के वैट में कमी नहीं करने पर पेट्रोल पंप संचालकों ने एक बार फिर दिल्ली सरकार को हड़ताल की चेतावनी दी है। संचालकों ने 22 अक्टूबर को 24 घंटे की हड़ताल करने की घोषणा की है, जिसमें राष्ट्रीय राजधानी के 400 से अधिक पेट्रोल पंप शामिल होंगे। यदि यह हड़ताल हुई तो सुबह 6 बजे से अगली सुबह 6 बजे तक पेट्रोल-डीजल नहीं मिलेगा।