पेट्रोल और डीजल की कीमते कम होने का नाम नहीं ले रही। एक बार फिर से इसकी मार आम जनता को झेलनी पड़ेगी। अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कच्चे तेल की कीमतों में लगातार आ रही बढ़ोतरी के चलते यह बढ़त जारी है। सोमवार को मुंबई में एक लीटर पेट्रोल 80.10 रुपये पर पहुंच गया। वहीं, डीजल के लिए भी यहां लोगों को 67.10 रुपये देने होंगे। दिल्ली में भी पेट्रोल की कीमत आसमान छू रही है एक लीटर पेट्रोल की कीमत 72.23 पैसे हो गई है। अहमदाबाद में पेट्रोल 71 रुपए 83 पैसे प्रति लीटर है, वहीं डीजल 67 रुपए 83 पैसे प्रति लीटर है.
पेट्रोल और डीजल के दाम में लगातार बढ़ोतरी को देखते हुएऑयल मिनिस्टर धर्मेंद्र प्रधान ने कहा है कि सरकार पेट्रोल और डीजल को जीएसटी के दायरे में लाने की कोश?िश में जुटी है।
अगर पेट्रोल और डीजल को जीएसटी में लाया जाएगा, तो उनकी कमाई में बड़ी कटौती होगी जिसका केंद्र सरकार को कहीं दूसरी जगह से इंतजाम करना होगा. हालांकि, नरेंद्र तनेजा कहते हैं कि अगर पेट्रोल और डीजल जीएसटी के अंतर्गत आएंगे तो आम जनता को प्रति लीटर 10 से 15 रुपये की राहत मिल सकती है।