पेट्रोल-डीजल की कीमतों में एक बार फिर से इजाफा हुआ है। शुक्रवार को एक बार फिर से पेट्रोल-डीजल की कीमतों में बढ़ोतरी दर्ज की गई है। बढ़ी कीमतों के साथ ही मुंबई में पेट्रोल की कीमत 87.39 रुपए हो गई है तो वहीं डीजल 76.51 रुपए प्रति लीटर मिल रहे हैं। दिल्ली में पेट्रोल की कीमत 79.99 रुपए प्रति लीटर हो गई है वहीं डीजल के दाम 72.07 रुपए प्रति लीटर हैं।
बता दें कि राज्यों में अलग-अलग वैट लगता है। जिसके कारण इनके दाम और अधिक हो जाते है। महाराष्ट्र सरकार मुंबई, ठाणे और नवी मुंबई में पेट्रोल, डीजल पर सबसे ज्यादा 39.12% और 24.78% वैट लगाती है। पंजाब में 35.12%, आंध्र प्रदेश में 35.77% और मध्य प्रदेश में 35.78% वैट लगता है। पेट्रोल पर 3 से 3.65 रुपये तक का कमिशन है और डीजल पर 2 से 2.62 रुपये तक का कमिशन दिया जाता है।
लगातार पेट्रोल- डीजल की कीमतों में बढ़ोतरी के कारण रोजाना इस्तेमाल होने वाली कई जरूरत की चीजों की कीमतें भी बढ़ने जा रही हैं। विशेषज्ञों के मुताबिक सितंबर माह के दूसरे सप्ताह से इन आइटम के खुदरा दाम में 5-8 फीसदी की बढ़ोतरी हो सकती है। जो सामान 100 रुपये में मिल रहे हैं, वे अगले सप्ताह से 105 से 108 रुपये तक में मिलेंगे। मुख्य रूप से डीजल के दाम बढ़ने से सब्जी व फल भी महंगे हो रहे हैं। बता दें कि सब्जी व फल की ढुलाई में डीजल से चलने वाले वाहनों का इस्तेमाल होता है।