योग गुरु बाब रामदेव की पतंजलि ने अब डेयरी प्रोडक्ट्स की बिक्री भी शुरू कर दी है। दिल्ली के तालकटोरा स्टेडियम से बाबा रामदेव ने डेयरी उत्पादों को लॉन्च किया। पतंजलि का गाय का दूध, दही, छाछ, पनीर, पानी, फ़्रोज़ेन सब्ज़ियां अब मार्केट में शुक्रवार से मिलने लगीं है।
बाबा राम देव की कंपनी पतंजलि का गाय का दूध अन्य स्थापित ब्रांडों से दो रुपये कम में उपलब्ध हो रहा है। पतंजलि दूध की कीमत 40 रुपये लीटर रखी गयी है। वहीं पतंजलि के गाय का दही 50 रुपये किलो होगा। 400 ग्राम पाउच 25 रुपये, 200 ग्राम पाउच 15 रुपये मिलेगा। जबकि पतंजलि के 1 किलो पनीर की कीमत 280 रुपये होगी। पतंजलि 56000 खुदरा व्यापारियों के माध्यम से दिल्ली एनसीआर, राजस्थान, मुंबई और पुणे में गाय के दूध तथा इससे बनने वाले उत्पाद रोजाना आपूर्ति करेगी।
बता दें कि पतंजलि का इरादा गाय के दूध और इससे बनने वाले उत्पादों की बिक्री का आंकड़ा 2020 तक एक हजार करोड़ रुपये तक पहुंचाने का है। इसकी जानकारी बाबा रामदेव ने मीडिया संवाददाताओं को एक सम्मेलन के जरिए दी।