संसद में मॉनसून सत्र का आज दूसरा दिन है। लोकसभा से आज आर्थिक अपराधी विधेयक को पारित कर दिया गया है जबकि मोटर व्हिकल एक्ट सोमवार को पेश किया जाएगा।
बता दें कि इस साल का मॉनसून सत्र कई मायनों में खास है, क्योंकि ऐसे कई विधेयक हैं, जो इस सत्र में पास हो सकते हैं। तीन तलाक, महिला आरक्षण और हलाला जैसे विधेयक भी इस सत्र में पास हो सकते हैं। इकसे अलावा सरकार के एजेंडे में मेडिकल शिक्षा के लिए राष्ट्रीय आयोग विधेयक और ट्रांसजेंडर के अधिकारों से जुड़ा विधेयक भी है।
मॉनसून सत्र के दौरान आपराधिक कानून संशोधन विधेयक 2018 भी पेश किए जाने के लिए सूचीबद्ध किया गया है। इसमें 12 साल से कम आयु की लड़कियों से बलात्कार के दोषियों के लिए मृत्युदंड तक की सजा का प्रावधान किया गया है। मगर कांग्रेस और अन्य विपक्षी पार्टियां सरकार को घेरने की तैयारी में हैं।
इसके अलावा राज्यसभा में भी 40 बिल पर चर्चा का इंतज़ार है। बता दें कि आंध्र प्रदेश को विशेष दर्जा दिए जाने की मांग सहित कई अन्य मुद्दों पर अवरोधों और स्थगनों के कारण संसद के बजट सत्र में कोई काम नहीं हो सका था