संगीत जगत में पंकज उधास एक ऐसे गजल गायक हैं जो अपनी गायकी से पिछले चार दशक से श्रोताओ को मंत्रमुग्ध किए हुए हैं। पंकज उधास का जन्म 17 मई, 1951 को जेतपुर गुजरात में हुआ था। महज सात वर्ष की उम्र से ही पंकज उधास गाना गाने लगे। उनके इस शौक को उनके बड़े भाई मनहर उधास ने पहचान लिया और उन्हें इस राह पर चलने के लिये प्रेरित किया।
एक बार पकंज को एक संगीत कार्यक्रम में हिस्सा लेने का मौका मिला जहां उन्होंने .ए मेरे वतन के लोगों जरा आंख में भर लो पानी ..गीत गाया। इस गीत को सुनकर श्रोता भाव.विभोर हो उठे। उनमें से एक ने पंकज उधास को खुश होकर 51 रूपये दिये।
गायिकी में एक बड़ा मुकाम पाना पंकज उधास के लिए भी बेहद कठिन था। चार साल तक पंकज उधास ने बॉलीवुड में स्ट्रगल किया। सालों तक स्ट्रगल करने के बाद जब उन्हे अच्छा मुकाम नहीं मिला तो उन्होने विदेश जाने का फैसला कर लिया था एक इंटरव्यू के दौरान पंकज उदास ने कहा था कि एक्टर और प्रोड्यूसर राजेंद्र कुमार ने विदेश में उनकी पॉपुलैरिटी के बारे में बहुत सुन रखा था।? वे उनकी गजलों से काफी इंप्रेस थे।
राजेंद्र कुमार की फिल्म में उन्हे पहला गाना रिकॉर्ड करने का मौका मिला 'नाम' फिल्म(1986) में पंकत को गाने का मौका मिला। उन्की गजल सुपर-डुपर हिट हो गई और पंकज रातों-रात स्टार बन गए ।' आज उन्हें गजल किंग के नाम से भी जाना जाता है । पंकज अब तक 40 एलबम में गा चुके है। इनमें नशा, हसरत, महक, घूंघट,हमसफर, खूशबू आदि शामिल है।