पुलवामा आतंकी हमले के बाद से भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव लगातार बढ़ता जा रहा है। मंगलवार को आतंकवाद को मुंहतोड़ जवाब देने के लिए भारत द्वारा किए गए एयर स्ट्राइक के बाद से भारत और पाक के बीच तनाव बढ़ गया है। इस बीच पाकिस्तान ने समझौता एक्सप्रेस का संचालन बंद कर दिया है। लाहौर से यह ट्रेन सोमवार और गुरुवार को रवाना होती है लेकिन इसका संचालन रोक दिया गया है। यहां प्रशासन ने लोगों से रेलवे स्टेशन पर पहुंचने के लिए मना कर दिया है।
वहीं इस बीच पाकिस्तान की ओर से समझौता एक्सप्रेस बंद करने के फैसले पर रेल मंत्री पियूष गोयल का बयान सामने आया है। रेल मंत्री पियूष गोयल ने कहा, 'वर्तमान में समझौता एक्सप्रेस के परिचालन को लेकर प्रशासन से हमें कोई सूचना नहीं मिली है। हमें इस संबंध में जो भी निर्देश मिलेंगे, उसका पालन करेंगे।
बता दें कि २२ जुलाई १९७६ अटारी-लाहौर के बीच समझौता एक्सप्रेस ट्रेन की शुरुआत की गई थी। समझौता एक्सप्रेस अटारी-वाघा के बीच केवल तीन किलोमीटर का सफर तय करती है। १९७१ के युद्ध के बाद तत्कालीन भारतीय प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी और उनके समकक्ष जुल्फिकार अली भुट्टो के बीच शिमला समझौता हुआ था। इसी के तहत भारत और पाकिस्तान के बीच रेल संपर्क बनाने पर हामी भरी गई थी। चूंकि अटारी से लाहौर तक रेल मार्ग पहले से ही मौजूद था, इसलिए समझौता एक्सप्रेस को शुरू करने में कोई रुकावट नहीं आई थी।
बता दें कि पाकिस्तान में मौजूद आतंकी ठिकानों पर भारत की एयर स्ट्राइक के बाद से ही पाकिस्तान बौखला गया है। पाकिस्तान का दावा है कि उसने भारतीय सीमा में घुसकर लड़ाकू विमानों से बम गिराए और इस दौरान उसने भारत के दो विमानों को निशाना बनाया। इस दौरान विंग कमांडर अभिनंदन वर्धमान पाकिस्तान की सीमा में जा गिरे जो अब पाकिस्तानी सेना के पास हैं।बता दें कि इस बीच आज शाम को केंद्रीय कैबिनेट की बैठक होने वाली है। जिसमें कई महत्वपूर्ण फैसले लिए जा सकते है।