पाकिस्तान की जेल में सजा काट रहे कुलभूषण जाधव को पाक सरकार ने 25 दिसंबर को अपनी पत्नी और मां से मिलने की इजाज़त दे दी है। बता दें कि 10 नवंबर को पाकिस्तान ने जाधव को अपनी पत्नी से मानवतावादी आधार पर मिलने की इजाजत दी थी, लेकिन मां से मिलने के फैसला विचाराधीन था।
गौरतलब है कि पाकिस्तान सेना के अनुसार, कुलभूषण जाधव को पाकिस्तान की जासूसी के आरोप में बलूचिस्तान के मशकेल क्षेत्र से एक काउंटर-इंटेलिजेंस ऑपरेशन के माध्यम से 3 मार्च, 2016 को गिरफ्तार कर लिया था।
बहहाल मिली जानकारी के मुताविक कुलभूषण से पत्नी और मां की मुलाकात के दौराना भारतीय दूतावास के अधिकारी भी मौजूद रहेंगे। वहीं विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने ट्वीट कर कहा है कि पाकिस्तान की सरकार ने कहा है कि वह कुलभूषण की मां और पत्नी को वीजा देंगे। मैंने कुलभूषण की मां अवंतिका जाधव से बात की है और उन्हें इस बात की सूचना दी है।
सुषमा स्वराज ने अपने बयान में कहा कि पाकिस्तान पहले सिर्फ कुलभूषण जाधव की पत्नी को वीजा देने पर राजी हुआ था। हालांकि बाद में पाकिस्तान से जाधव की मां को भी वीज देने के लिए कहा गया। सुषमा स्वराज ने कहा कि हमने जाधव की मां और पत्नी की पाकिस्तान में सुरक्षा को लेकर भी चिंता भी जाहिर की थी। जिसके बाद भारतीय दूतावास के राजदूतों को भी मौजूद रहने देने का आग्रह किया गया।