गुजरात विधानसभा चुनाव की तारीखों के ऐलान में हो रही देरी को लेकर एक बार फिर से कांग्रेस ने मोदी सरकार और चुनाव आयोग पर तीखा वार किया है। वरिठ नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री पी चिदंबरम ने ट्विट कर पीएम नरेंद्र मोदी पर तंज कसा है। पी चिदंबरम ने ट्विट कर लिखा ?पीएम मोदी की गुजरात में घोषणाओं के बाद ही राज्यों में चुनाव की तारीखों का ऐलान किया जाएगा?। इसके साथ ही चिदंबरम ने चुनाव आयोग पर तंज कसते हुए कहा कि चुनाव आयोग अभी छुट्टी पर है और जब गुजरात सरकार अपनी सभी घोषणाएं कर लेगी तब कहीं तारीखों का ऐलान होगा।
चुनाव आयोग ने पीएम मोदी को ये अथॉरिटी दी है कि वे अपनी रैली में तारीखों का ऐलान कर दे और फिर आयोग को इसकी जानकारी दे देंगे।