उत्तर भारत में बुधवार रात आए आंधी और तूफान में मृतकों की संख्या 70 से ज्यादा हो गई है। वहीं घायलों की संख्या 100 से अधिक बताई जा रही है। वहीं कई इलाकों में आई प्राकृतिक आपदा के कारण 150 जानवरों की भी मौत हुई है। जबर्दस्त आंधी-तूफान की वजह से अनेक मकान ध्वस्त हो गए और बिजली के खंबे उखड़ गए।
बीती रात राज्य में तेज आंधी-तूफान, बिजली गिरने और ओलावृष्टि के कारण फसलों को भी भारी नुक्सान पहुंचा है।
वहीं राजस्थान में भी आए तेज आधी-तूफान के कारण कई कई लोगों की मौत हो गई है। राजस्थान सरकार ने मृतकों के परिजनों को 4-4 लाख रूपए का मुआवजा और राहत सामग्री उपलब्ध कराने की घोषणा की है । प्रदेश में बुधवार शाम करीब 7 बजे से देर रात तक 120 किलोमीटर तक प्रतिघंटा की रफ्तार से चली हवा ने भरतपुर,धौलपुर और अलवर जिलों में तबाही मचाई।
वहीं अन्य राज्यों में भी मृत्को को चार चार लाख का मुआवजा दिया जाएगा। जबकि 60 प्रतिशत तक घायल हुए लोगों को दो-दो लाख रुपए का मुआवजा, 40 से 50 प्रतिशत तक घायल हुए लोगों को 60-60 हजार रुपए का मुआवजा दिया जाएगा।