फांसी की सजा पाने वाले अपराधियों के लिए सुप्रीम कोर्ट ने शुक्रवार को फांसी की सजा के खिलाफ दायर याचिका पर सुनवाई करते हुए केंद्र सरकार को नोटिस जारी कर कहा कि फांसी की सजा देना बेहद ही क्रूर तरीका है। इसकी जगह कोई और विकल्प अपनाया जाए।
इस मामले में वकील रिषी मल्होत्रा ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की थी। इन्होने फांसी को क्रूर तरीका बताया था और इसकी जगह किसी और विकल्प की मांग की थी।
रिषी मल्होत्रा ने फांसी की सजा को मौत देने का सबसे क्रूर और अमानवीय तरीका बताया था। बहरहाल इस मामले में कोर्ट ने अटॉर्नी जनरल से भी मदद मांगी है। मामले की अगली सुनवाई तीन हफ्ते बाद होगी।