भारत के दौरे पर आए अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा हिंदुस्तान टाईम लीडरशिप को संबोधित करेंगे। इसके साथ ही वो दिल्ली के टाउन हॉल में बैठक में हिस्सा लेंगे। यहां देश से आए करीब 250 से ज्यादा युवा नेताओं से बात-चित करेंगे। बराक ओबामा फॉनडेशन की तरफ से कार्यक्रम का आयोजन किया गया है।
बराक ओबामा का प्रधानमंत्री से भी मिलने का प्लान है। वहीं चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग से गुरुवार को मुलाकात की। इस दौरान दोनों नेताओं ने चीन अमेरिका के बीच संपर्क, आदान-प्रदान और सहयोग बढ़ाने का आह्वान किया। शी ने चीन-अमेरिका संबंधों को बढ़ाने में राष्ट्रपति के रूप में ओबामा द्वारा किए गए प्रयासों की सराहना की। इसके सात ही शी ने चीन की कम्युनिस्ट पार्टी के अक्टूबर में हुए 19वें राष्ट्रीय अधिवेशन के प्रमुख परिणामों के बारे में ओबामा को जानकारी दी।