आई.एन.एक्स मीडिया मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की तरफ से की जा रही जांच में सुप्रीम कोर्ट ने चिदंबरम को २६ अगस्त तक गिरफ्तारी से राहत दी गई है। हालांकि सी.बी.आई मामले में उन्हें कोई राहत नहीं दी गई। बता दें कि अब २६ अगस्त (सोमवार) को आई.एन.एक्स मीडिया केस में ईडी और सी.बी.आई दोनों मामलों की सुनवाई चिदंबरम के खिलाफ होगी।
गौरतलब है कि चिदंबरम को सी.बी.आई ने इस मामले में बुधवार को गिरफ्तार किया था। उन्होंने उच्च न्यायालय के २० अगस्त के फैसले के खिलाफ शीर्ष अदालत का दरवाजा खटखटाया था। जिसे कोर्ट ने खारीज कर दिया था। वहीं, दिल्ली की सी.बी.आई अदालत ने गुरुवार को चिदंबरम को चार दिनों के लिये सी.बी.आई की हिरासत में भेज दिया है।
इसके साथ ही कोर्ट ने गुरुवार को चिदंबरम को ५ दिन सी.बी.आई हिरासत में रहने का फैसला सुनाते हुए कहा कि आरोपी की निजी गरिमा का हनन ना हो। विशेष न्यायाधीश अजय कुमार कुहार ने यह फैसला सुनाया।