भारतीय रेलवे यात्रियों की सुविधा के लिए अक्सर कुछ ना कुछ नए बदलाव करती आ रही है। इस बार भारतीय रेलवे ने महिलाओं के लिए एक बड़ी और अहम घोषणा की है। दरसल पूर्वोत्तर सीमांत रेलवे ने जनरल डिब्बे में रेलयात्रा के दौरान अब महिला यात्रियों के लिए सीट आरक्षित करने का फैसला किया है।
इतना ही नहीं जनरल डिब्बे में आरक्षित सीट को महिला आसानी से पहचान सके इसके लिए इन सभी सीटों को गुलाबी रंग से रंगा जाएगा। ताकि भीड़भाड के दौरान भी वे सीट को आसानी से पहचान सके। इसके साथ ही रेलवे ट्रेन की एक बोगी को गुलाबि रंग से भी आकर्षित करेगा।
बता दें कि महिलाओं (Female) के लिए यह ऐलान र्वोत्तर सीमांत रेलवे ने किया है। इससे महिलाएं ट्रेन में भीड़ के समय अपने रिजर्व सीट की पहचान कर आराम से सफर कर सकेंगी। भारतीय रेलवे के इस फैसले से देश की लाखों महिलाओं को फायदा होने वाला है। भारतीय रेलवे ने महिलाओं के लिए न्यू बोंगाईगांव से गुवाहाटी जाने वाली ट्रेन के एक डब्बे को गुलाबी रंग दिया है और इसके अलावा मुरकॉन्गसेलेक ट्रेन को भी गुलाबी रंग से रंगा है।