दिल्ली एनसीआर का सबसे लंबा मेट्रो रूट नोएडा-ग्रेटर नोएडा तैयार कर दिया गाया है। और अब इस रूट पर नोएडा सेक्टर-71 से लेकर ग्रेटर नोएडा डिपो (29.707 किलोमीटर) तक मंगलवार से एक्वा मट्रो का ट्रायल शुरू कर दिया गया है। जिसके तहत इसकी तीव्रता, मेट्रो की फ्रिक्वेंसी, मेट्रो की बैटरी व बैकअप, आदि को जांचा गया। जानकारी के मुताबिक अक्टूबर तक यह ट्रायल जारी रहेगा।
हालांकि ये अनुमान लगाया जा रहा है कि नवंबर में नोएडा से ग्रेटर नोएडा रूट पर एक्वा लाइन मेट्रो का संचालन शुरु कर दिया जाएगा। अक्टूबर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी नोएडा आकर एक्वा लाइन मेट्रो का उद्घाटन कर सकते हैं। वहीं इसे आम जनता के लिए नवंबर से शुरू किया जा सकता है।
एक्वा लाइन मेट्रो का संक्षिप्त परिचय
एक्वा लाइन मेट्रो के ट्रैक की कुल लंबाई 29.707 किलोमीटर है। नोएडा सेक्टर-71 से ग्रेटर नोएडा के डेल्टा डिपो स्टेशन तक इस मेट्रो का संचालन होगा। एक्वा लाइन मेट्रो कॉरिडोर पर कुल 21 मेट्रो स्टेशन होंगे। जानकारी के लिए बता दें कि नोएड़ा में अभी तक कुल 15 मेट्रो स्टेशन हैं।