दिल्ली में ऑड-ईवेन को ?राष्ट्रीय हरित अधिकरण? NGT की तरफ से हरी झंडी मिल गई है। NGT ने दिल्ली में ऑड-ईवेन अभियान को सभी पर लागू करने के दिर्देश दिए है। इस आदेश के तहत दो पहिया वाहन व महिलाओं पर भी ये नियम लागू किए जाएंगे।
13 नवंबर से 17 नवंबर तक आर्ड-ईवन अभियान शुरू करने का फैसला किया है। हालांकि इससे पहले भी दिल्ली में दो बार ये फार्मूला लागू किया जा चुका है लेकिन इन दोनों की कड़ी के तहत महिलाओं और दो पहिया वाहनों को इस फार्मूले से छूट दी गई थी।
गौरतलब है कि दिल्ली सरकार ने गुरुवार को ये निर्णय लिया था कि आगमी सोमवार से ऑड-ईवेल फार्मूले को लागू किया जाेगा। इसके साथ ही दिल्ली सरकार ने लोगों की सुविधा के लिए डीटीसी बसों में मुफ्त सफर की करने की बात कहीं थी।