न्यूयॉर्क सिटी में मेट्रो स्टेशन और बस स्टेड के पास हुए विस्फोटक हमले को अंजाम देने वाले अपराधी की पुष्टी कर ली गई है। अपराधी आईएसआईएस से जुड़ा हुआ है। इसके साथा ही वो बांग्लादेश का निवासी बताया जा रहा है। हमलावर की उम्र 27 साल बताई जा रही है। हमलावर के पास तार और एक पाइप बम था जो उसने अपने शरीर से लपेट रखा था। इस हमले को लेकर अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा है कि आव्रजन सुधार लागू करे। राष्ट्रपति ट्रंप ने कहा कि यह पिछले दो महीने में न्यूयॉर्क में दूसरा आतंकी हमला है।
न्यूयॉर्क सिटी में सामूहिक हत्या की कोशिश करने के लिए किए गए इस हमले ने एक बार फिर इस जरूरत को रेखांकित कर दिया है सोमवार सुबह हुए इस हमले में चार लोग घायल हो गए थे।
बताया जा रहा है कि सोमवार को फेसबुक पर 'ट्रंप के लिए मेसेज आया था जिसमें लिखा गया था कि आप अपने देश की रक्षा करने में असफल हो गए है। वहीं न्यूयॉर्क पुलिस विभाग ने ट्वीट किया कि अकायद पर आपराधिक रूप से एक हथियार रखने, आतंकवाद का समर्थन करने और 'आतंकवादी धमकी' देने के आरोप है. बताया जा रहा है कि धमाके में बुरी तरह जख्मी अकायद अस्पताल में गंभीर स्थिति में है।