प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शुक्रवार से दो दिवसीय नेपाल दौरे पर रवाना होंगे। नेपाल में यात्रा के दौरान पीएम मोदी रामायण सर्किट और जनकपुर-अयोध्या के बीच सीधी बस सेवा का शुभारंभ करेंगे। वहीं उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ 12 मई को उनकी अगवानी करेंगे. बस की पहली अयोध्या यात्रा में करीब 32 यात्रियों का जत्था भारत पहुंचेगा।
इस परियोजना के अलावा और भी कई परियोजनाएं हैं जिन्हें प्रधानमंत्री मोदी की जनकपुर यात्रा से रफ्तार मिलने की उम्मीद है। इसमें जनकपुर में राम-जानकी विवाह हॉल, जानकी ऑडिटोरियम हॉल, तालाबों का संरक्षण, संस्कृत गुरुकुल की स्थापना, जानकीधाम मंदिर में सोलर लाइट प्रणाली, जनकपुर-धनुषाधाम को जोड़ने वाली सड़क का विस्तार, जनकपुर से बिहार के गिरिजास्थान को जोड़ने वाली सड़क का निर्माण आदि।
सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक शुक्रवार को मोदी नेपाल के राष्ट्रपति विद्या देवी भंडारी और उपराष्ट्रपति नंद किशोर के साथ भेंटवार्ता करेंगे। इसी दिन मोदी नेपाल के प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली के साथ भी भेंटवार्ता करेंगे। नेपाल भ्रमण के दरम्यान मोदी जनकपुर के जानकी मंदिर में विशेष पूजा-अर्चना करेंगे ।
इस यात्रा के दौरान मोदी के लिए जनकपुर में पांच चक्रीय सुरक्षा का बंदोबस किया गया है। उनके सुरक्षा के लिए नेपाल और भारत दोनों देश के सुरक्षाकर्मी तैनात रहेंगे।