नेशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेंट टेस्ट (NEET) 2019 काउंसलिंग १९ जून से आयोजित की जाएगी। नेशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेंट टेस्ट (NEET) २०१९ की परीक्षा में जो स्टूडेंट्स सफल हुए हैं वो नेट की आधिकारिक वेबसाइट wwwmcc.nic.in पर जाकर तिथि व काउंसलिंग से संबंधित पूरी डिटेल्स चेक कर सकते हैं।
डीम्ड यूनिवर्सिटी, सेन्ट्रल और स्टेट यूनिवर्सिटी के मेडिकल कॉलेजों में एमबीबीएस और बीडीएस के लिए चॉइस फीलिंग की प्रक्रिया शुरू होगी। चॉइस फीलिंग के तहत यह प्रक्रिया १९ जून से शुरू की जाएगी और २७ जून को इसका रिजल्ट जारी किया जायेगा। ऑल इंडिया कोटा के तहत राज्य सरकारों के मेडिकल कॉलेज में १५ प्रतिशत सीटें अन्य राज्यों के अभ्यर्थियों को दी जाती है। बाकी ८५ प्रतिशत सरकार अपने राज्य के छात्रों के लिए आरक्षित रखती है।
मालूम हो कि नेशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेंट टेस्ट (NEET) ५ मई को देश पर में आयोजिक कराई गई थी। हालांकि फोनी तूफान के कारण नीट की परीक्षा ओडिशा, भुवनेश्वर में निरस्त कर दी गई थी। भुवनेश्वर सेंटर की निरस्त परीक्षा विभाग द्वारा बाद में आयोजित किया गया था।
नीट २०१९ काउंसलिंग से संबंधित पूरी डिटेल्स-
नीट २०१९ एमबीबीएस में प्रवेश के लिए काउंसलिंग ३ चरणों में आयोजित की जाएगी।
नीट २०१९ की पहली राउंड की काउंसलिंग १९ जून से २४ जून तक चलेगी।
जबकि दूसरे राउंड की काउंसलिंग ६ जुलाई और ८ जुलाई को शुरू होगी और तीसरे राउंड की काउंसलिंग बची हुई सीटों/ सेंट्रल यूनिवर्सिटी और डीम्ड यूनिवर्सिटी की १५ सीटों पर प्रवेश के लिए २३ मई को आयोजित की जाएगी।