पंजाब सरकार में ऊर्जा मंत्री नवजोत सिंह सिद्धू ने सोमवार को सूबे के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह को अपना इस्तीफा भेज दिया। क्रिकेटर से राजनेता बने सिद्धू ने अपना इस्तीफा ट्विटर पर भी पोस्ट किया है जिसमें उन्होंने लिखा - 'आज मैंने अपना इस्तीफा मुख्यमंत्री पंजाब को भेज दिया है, जो उनके सरकारी आवास पर पहुंचाया गया है।
इससे पहले उन्होंने १० जून को तत्कालीन कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी को अपना इस्तीफा भेजा था। सिद्धू ने राहुल को लिखे अपने इस्तीफे में लिखा था, ?मैं पंजाब मंत्रिमंडल के मंत्री पद से इस्तीफा देता हूं।?
बता दें ६ जून को मुख्यमंत्री द्वारा १३ मंत्रियों के विभाग बदले गए थे। जिसमें सिद्धू को स्थानीय निकाय विभाग लेकर बिजली महकमा दे दिया गया था। हालांकि सिद्धू ने नए मंत्रालय प्रभार को संभालने से इंकार कर दिया था। और वे इस फैसले से नाराज चल रहे थे। उन्होंने ९ जून को पार्टी के अध्यक्ष राहुल गांधी से इस सिलसिले में मुलाकात की। इस दौरान पार्टी की महासचिव प्रियंका भी वहां मौजूद थीं। राहुल ने कैप्टन व सिद्धू के बीच बढ़े इस विवाद को खत्म करने के लिए वरिष्ठ नेता अहमद पटेल को जिम्मेदारी सौंपी थी।