प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राष्ट्रीय विज्ञान दिवस के मौके पर लाेगों को ट्वीटर पर बधाई देते हुए कहा ? राष्ट्रीय विज्ञान दिवस पर बधाई। मैं सभी विज्ञान प्रेमियों को सलाम करता हूं और नकी बढ़ती वैज्ञानिक उत्सुकता के लिए उन्हें शुभकामनाएं देता हूं। भारत को अपने वैज्ञानिकों पर बहुत गर्व है।
गौरतलब है कि रविवार को अपने मासिक रेडियो संबोधन ?मन की बात' में राष्ट्रीय विज्ञान दिवस का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि सच की तह तक जाने के लिए सवाल पूछते रहने की जिज्ञासा होना बहुत आवश्यक है।
बता दें कि हर वर्ष राष्ट्रीय विज्ञान दिवस की एक केंद्रीय विषयवस्तु होती है, जिसके मुताबिक पूरे देश में अनेक कार्यक्रमों का आयोजन किया जाता है. इस साल की थीम ?सतत् भविष्य के लिए विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी? है. इस विषय पर पूरे देश के विद्यालयों, विज्ञान केंद्रों और विज्ञान संग्रहालयों आदि में व्याख्यान, परिचर्चाएं, प्रश्नोत्तरी, विज्ञान नाटक और चित्रकला जैसे अनेक कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं।