प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को गुजरात भावनगर से रो-रो फेरी सर्विस की सेवा का शुभांरभ किया। इस योजना से गुजरात को काफी फायदा होगा। घोघा से दाहेज के बीच शुरू की गई इस योजना के तहत कुल प्रोजेक्ट की लगत ६१४ करोड़ रुपए है. इस प्रोजेक्ट के पहले चरण का उद्घाटन रविवार को किया गया. गौरतलब है की नरेंद्र मोदी ने गुजरात के इस ड्रीम प्रोजेक्ट की नींव जनवरी २०१२ में गुजरात के सीएम रहते समये ही रखी थी।
इस योजना के तहत जो सफर आठ घंटे में पूरा किया जाता था उसे इस योजना के तहत अब एक घंटे में पूरा कर लिया जा सकेगा। इस योजना से पहले गुजरात के लोगों को घोघा और दाहेज के बीच सफर करने के लिए घूमकर जाना पड़ता था जिससे ये पूरा सफर ३६० किलोमीटर का हो जाता था और इसके लिए ८ घंटे लगते थे. इस योजना से अब ३६० किलोमीटर की दूरी 31 किलोमीटर की हो जाएँगी जिसे १ घंटे में पूरा किया जा सकेगा।
इस योजना के साथ ही कई और योजनाओं की आधारभूत ढांचे के विकास से जुड़ी ४०० परियोजनाओं पर बड़ा निवेश किया जा रहा है. जिसके तहत ८ लाख करोड़ रुपये की लागत आ सकती है. वहीं इस योजना के दौरान मोदी ने कहा कि हमें विश्वास है कि सागर माला प्रोजेक्ट से १ करोड़ नौकरियां पैदा होंगी।