प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को दुनिया की 10 सबसे ताकतवर हस्तियों में शामिल किया गया है। फोर्ब्स पत्रिका ने यह सूची जारी की है। चीन के राष्ट्रपति शी चिनफिंग ने इस लिस्ट में पहला स्थान हासिल किया है। बता दें कि इससे पहले ये स्थान रुस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन को मिला था।
फोर्ब्स की दुनिया के 75 सबसे ताकतवर लोगों की सूची- 2018 में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को 9 वें पायदान पर जगह मिली है। वही इस साल व्लादिमीर पुतिन को इस सूचि में दुसरा स्थान मिला है। इस सूचि में सूची में तीसरे पायदान पर अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ट ट्रंप, चौथे पर जर्मनी की चांसलर एंजेला मर्केल और पांचवें पर अमेजन प्रमुख जैफ बेजोस हैं।
इस साल फोब्स की लिस्ट में शामिल होने वाले नए लोगों में सऊदी अरब के मोहम्मद बिन सलमान अल सौद भी हैं। सऊदी अरब के क्राउन प्रिंस सौद का नंबर 8वां है। इसी के साथ फेसबुक के सीईओ मार्क जुकरबर्ग को 13वां स्थान मिला है वहीं ब्रिटेन की प्रधानमंत्री थेरेसा मे 14 वे स्थान पर है।
बता दें कि फोर्ब्स दुनिया के सबसे शक्तिशाली लोगों की वार्षिक रैंकिंग के लिए हर 10 करोड़ लोगों में से एक शख्स की पहचान करता है, जिनका कार्य सर्वाधिक महत्वपूर्ण हो."