आगामी लोक सभा चुनाव को देखते हुए मोदी सरकार ने नमो ऐप को व्यापार से जोड़ दिया है। अब इस पर आम जनता को ई-कॉमर्स कम्पनियों की तरह दैनिक उपभोग की विभिन्न वस्तुएं बेची जाएंगी। हालांकि अभी नमों ऐप के माध्यम से पांच प्रकार के उत्पाद बेचे जा रहे हैं। इनमें नमो टी शर्ट, नमो नोटबुक, स्टिकर, मैगनेट और मग शामिल है।
यहां पर टीशर्ट 199 से 299 रुपये में, नोटबुक 99 रुपये में और मग 150 रुपये में उपलब्ध हैं। वस्तुओं की कीमतें प्रतिस्पर्धा के अनुरूप निर्धारित की गई हैं। इसके कामकाज का तरीका ई-कॉमर्स कंपनियों के समान ही है। टी शर्ट पर 'नमो अगेन' जैसे स्लोगन लिखे गए हैं। जानकारी के लिए यह ऐप एंड्रॉइड पर उपलब्ध है। इनकी बिक्री सोमवार से नमो ऐप पर शुरू की गई है।
गौरतलब है कि नमो ऐप को 50 लाख से ज्यादा लोगों ने डाउनलोड किया है। फ्लिपकार्ट की तर्ज पर नमो ऐप से सामान बेचने के लिए एक होस्ट?िंग प्लेटफॉर्म 'फ्लाइकार्ट' बनाया गया है। बताया जाता है कि यह दिल्ली के सुल्तानपुर मुख्यालय वाली एक कंपनी फिरकी होलसेल प्राइवेट लिमिटेड का एक ब्रांड है।