नगालैंड में नवनिर्वाचित सरकार के मुख्यमंत्री निफियू रियो और 11 कैबिनेट मंत्री आज कोहिमा लोकल ग्राउंड में शपथ ग्रहण करेंगे। कार्यक्रम की शुरुआत 11.30 बजे से शुरू होगी। बता दें कि इस समाहरोह की शुरुआत जिस स्थल पर की जा रही है वो स्थान कई मायनों में भी खास है। दिसंबर, 1963 को यहीं से तत्कालीन राष्ट्रपति सर्वपल्ली राधाकृष्णन ने नगालैंड राज्य के गठन की घोषणा की थी।
नेशनल डेमोक्रेटिक प्रोग्रेसिव पार्टी (एनडीपीपी) विधानसभा में जीत हासिल करने के बाद बीजेपी के साथ मल कर सत्ता संभालने जा रही है। बता दें कि बीजेपी और एनडीपीपी गठबंधन एनडीपीपी के वरिष्ठ नेता नेफियू रियो को मुख्यमंत्री चुना है।
राज्यपाल पीबी आचार्य, रियो और 11 मंत्रियों को मैदान के मुख्य मंच से पद और गोपनीयता की शपथ दिलाएंगे. समारोह में केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह और बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह भी मौजूद रहेंगे. सूत्रों ने बताया कि राज्य सरकार ने सूचना और जनसंपर्क विभाग के माध्यम से अखबारों में विज्ञापन जारी कर राज्य की जनता को शपथ-ग्रहण समारोह के लिए आमंत्रित किया है।