रेलवे में नौकरी की मांग को लेकर छात्रों ने मुंबई में प्रदर्शन शुरू कर दिया है। प्रदर्शन कर रहे छात्रों ने माटुंगा और छत्रपति शिवाजी टर्मिनिल रेलवे स्टेशन के बीच रेलवे ट्रैक को जाम कर दिया है। मौके पर पुलिस पहुंच चुकी है और छात्रों को हटाने का प्रयास कर रही है। बताया जा रहा है कि छात्रों को कंट्रोल में लाने के मुंबई पुलिस ने लाठीचार्ज किया तो छात्रों ने इसके जवाब में ट्रेनों पर पर पत्थर फेंके। सैकड़ों की संख्या में ये छात्र रेलवे की सरकारी नौकरी के लिए आंदोलन कर रहे हैं.
मुंबई लोकल की सेंट्रल लाइन की सेवा पूरी तरह से ठप हो गई है. सेंट्रल लाइन से रोजाना करीब 40 लाख लोग यात्रा करते हैं। सुबह 7 बजे से ही छात्र ट्रैक जाम कर दिए हैं।
छात्रो के प्रदर्शन के कारण मुंबई-सेंट्रल से खपोली के बीच 140 किलीमीटर की रेल लाइन ठप. सेंट्रल लाइन की कम से कम 30 लोकल ट्रेन रद्द कर दी गई है।
मुम्बई की जान कहे जाने वाली लोकल ट्रेन को बाधित किए जाने के बाद जनजीवन अस्तव्यस्त हो गया है। ऑफिस टाइम होने और सीएसटी-माटुंगा की लाइन पर ज्यादा ट्रैफिक होने से आमजन को भी परेशानी हो रही है।
प्रदर्शन करने की मुख्य वजह -
रेलवे की परीक्षा पास करने के बाद इन प्रदर्शन कर रहे परीक्षार्थियों की ट्रेनिंग भी पूरी हो चुकी है इसके बावजूद इन्हे रेलवे में नौकरी नहीं मिल रही। छात्रों का कहना है कि हमें नौकरी दो या मौत। छात्रों का आरोप है कि हम शांतिपूर्ण तरीके से प्रदर्शन कर रहे हैं, लेकिन पुलिस पत्थरबाजी कर रही है।
मुम्बई रेलवे में समस्याओं से जुड़ी जानकारी के लिए हेल्पलाई नंबर जारी किया गया है। मुंबई सेंट्रल स्टेशन हेल्पलाइन- 23061763, 23073535, मुंबई लोकल रेलवे हेल्पलाइन इमरजेंसी के लिए इस 2300400 नंबर पर कॉल कर सकते।