मुंबई में एक बार फिर से बारिश ने अपना कहर बरपाना शुरु कर दिया है। बीती रात यहां मुसलाधार बारिश की वजह से जगह जगह पानी भर गया है। जिसकी वजह से लोगों की मुश्किलें एक बार फिर से बढ़ गई है। खबरों की माने तो शहर में भारी वर्षा के बाद सायन क्षेत्र में सड़कें पानी से लबालब हो गई हैं।
तेज बारिश के कारण परेल, हिंदमाता, भायखला जैसी जगहों पर जबरदस्त वॉटर लॉगिंग हो गई है। बारिश को देखते हुए बी.एम.सी कर्मचारी अलर्ट पर हैं और जगहा-जगह पानी निकालने की कोशिश जारी है। बावजूद इसके सड़कों पर एक से दो फीट तक पानी भरा है। मौसम विभाग के मुताबिक अगले दो दिनों तक भारी बारिश की संभावना जताई गई है। जिसे लेकर अलर्ट जारी किया गया है।
सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक मुंबई के पास चक्रवात की स्थिति बन रही है, जिससे शहर के कई इलाको में भारी से भी भारी बारिश की संभावना जाहीर की गई है।