मुंबई में एक बड़ा हादसा हुआ है। डोंगरी में चार मंजिला पुरानी इमारत का आधा हिस्सा गिर गया है। इस हादसे के बाद करीब ४० से ५० लोगों के मलबे में फंसे होने की आशंका जताई गई है। दमकल विभाग और एन.डी.आर.एफ (NDRF) की टीमें मौके पर पहुंच गई हैं और राहत व बचाव कार्य चलाया जा रहा है।
एन.डी.आर.एफ (NDRF) के मुताबिक , गली छोटी व सकरी होने की वजह से रेस्क्यू ऑपरेशन करने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। बता दें कि जिस जगह ये हादसा हुआ है उस इमारत का नाम कौसर बाग बताया जा है। जानकारी के मुताबिक ये हादसा मंगलवार दोपहर ११ बजकर ४८ मिनट पर हुआ है।
माना जा रहा है कि ये बिल्डिंग लगभग ८० से १०० साल पुरानी है बी.एम.सी (BMC) पहले भी इस इमारत को खाली करने के लिए कह चुकी थी। इस इमारत में ८ से १० परिवार रहते है। जब ये बिल्डिंग गिरी तो इसमें ४० लोग मौजूद थे। एक बच्चे को जिंदा बचाया गया है। बाकी लोगों को मलबे से निकालने की कोशिश की जा रही है।