मध्य प्रदेश बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (MPBSE) ने कक्षा १०वीं और कक्षा १२वीं की सप्लीमेंट्री परीक्षा (MPBSE 10th, 12th Supplementary Result 2019) के परिणाम जारी कर दिए हैं। जिन छात्रों ने परीक्षा दी है वह आधिकारिक वेबसाइट mpbse.nic.in, mpbse.mponline.gov.in, mpbse.nic.in, और mpresults.nic.in पर जाकर अपना परिणाम चेक कर सकते है।
बता दें कि एम.पी बोर्ड ने १०वीं और १२वीं की सप्लीमेंट्री परीक्षा ४ से १२ जुलाई, २०१९ के बीच आयोजित कराई थी। १२वीं की सप्लीमेंट्री परीक्षा में शामिल ९१,१५५ परीक्षार्थियों में से ८५,८२८ का रिजल्ट घोषित किया गया है। इनमें से ५६,३३३ छात्र पास हुए हैं। रिजल्ट६५.८३ % रहा। कक्षा १०वीं का रिजल्ट ६६.५४ % रहा। इसमें कुल १३६०७९ परीक्षार्थी शामिल हुए थे। ११,९९५० का रिजल्ट घोषित किया गया है। रिजल्ट ६६.५४ % रहा।
ऐसे करें अपना परिणाम चेक -
स्टेप १- सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट mponline.gov.in पर जाएं।
स्टेप २- अब 'results' पर क्लिक करें।
स्टेप ३- यहां आपके सामने एक नया पेज खुल कर आ जाएगा। अब आप मांगी गई सभी जानकारियां यहां भरें।
स्टेप ४- आपको अपना रिजल्ट स्क्रीन पर दिखने लगेगा।
स्टेप ५ - भविष्य के लिए प्रिंटआउट लेना न भूलें.